अपडेट : देश में 24 घंटे में मिले 12,847 नये मरीज, 14 मौतें, पांच राज्यों से 81.37 फीसदी केस इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-youth-of-daltonganj-jammed-the-railway-track-operation-of-many-trains-affected/">अग्निपथ
योजना : डालटनगंज के युवाओं ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि हाईवा ने जानबूझकर बाइक में टक्कर मारी है. हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार को घसीटते हुए लगभग 100 मीटर की दूरी तक ले गया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों सवारों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सिकंदर सिंह पिता कैलाश सिंह उम्र 32 वर्ष एवं नीतीश कुमार पिता अमित सिंह उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है. दोनों तिलैया थाना क्षेत्र के मुरली पहाड़ी के रहने वाला था. पुलिस की माने तो उक्त घटना दुर्घटना है या हत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों शवों को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें - Agnipath">https://lagatar.in/agnipath-scheme-amidst-violence-and-ruckus-the-age-limit-for-agnivir-increased-bjp-ruled-states-made-many-announcements/">AgnipathScheme : हिंसा व बवाल के बीच अग्निवीरों के लिए आयुसीमा बढ़ी, भाजपा शाषित राज्यों ने किये कई एलान [wpse_comments_template]

Leave a Comment