Search

कोडरमा: जमीन विवाद में संघर्ष, तीन घायल, एक रिम्स रेफर

Koderma: कोडरमा सदर थाना क्षेत्र के पंचायत बेकोबार दक्षिण के गांव ढोंगोपहरी में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ. इसमें अर्जुन पंडित, पुत्र रोहित और प्रदीप पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद पिता को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन पंडित का अपने गोतिया गंगो पंडित से वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. विवादित जमीन पर बाथरूम बनाने पर दोनों परिवारों के बीच बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे व धारदार हथियार तक निकल आया. इसे भी पढ़ें-  फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूक

अब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही         

धारदार हथियार से अर्जुन पर वार कर दिया

बताया जाता है कि इसी बीच गंगो पंडित के परिवार के सदस्यों ने धारदार हथियार से अर्जुन पंडित पर वार कर दिया. इससे उनका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अर्जुन पंडित को रांची रिम्स रेफर किया गया. दोनों पुत्रों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. कोडरमा थाने के एएसआई रामानंद पाठक ने सभी घायलों का इंज्यूरी रिपोर्ट बनाया और घटना की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें-  अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp