Search

कोडरमा : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, समाहरणालय के सामने दिया धरना

Koderma : देश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कोडरमा जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने किया. पढ़ें - शर्मनाक:">https://lagatar.in/shameful-rat-food-served-patients-in-rinpass-everyone-kept-quiet/">शर्मनाक:

चूहा मरा खाना रिनपास में मरीजों को परोसा, सभी ने साधी चुप्पी
इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-7-30-lakh-laborers-have-registered-for-e-shramik-card/">गिरिडीह

: 7.30 लाख मजदूरों ने कराया ई श्रमिक कार्ड के लिए निबंधन   

कांग्रेसी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे

मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि आज हम सब कांग्रेसी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. यह प्रदर्शन देशभर में किया जा रहा है. झारखंड के सभी जिलों में यह प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मंहगाई से जनता काफी परेशान हो गयी है. देश में लोगों को घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/ed-is-questioning-cms-press-advisor-abhishek-prasad-pintu-for-the-third-day-as-well/">CM

के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से तीसरे दिन भी ED कर रही पूछताछ 

रांची में भी निकाला गया था मार्च 

बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में भी राजभवन मार्च निकाला गया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के कई विधायकों को हिरासत में लिया था.
इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-11-year-old-boy-shook-the-hearth-of-the-english-government-had-to-be-jailed/">धनबाद

: 11 साल के बच्चे ने अंग्रेजी सरकार की चूलें हिला दी, काटनी पड़ी थी जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp