Search

कोडरमा : सीपीआई(एम) ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने की मांग

Koderma : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सदर अस्पताल में मरीजों के निबंधन के लिए काउंटर की बढो़तरी एवं चिकित्सकों का समय से ओपीडी में बैठने की मांग पर एक जनहस्ताक्षर अभियान चलाया. सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सिविल सर्जन एवं उपायुक्त को जनहस्क्षार सौंपा जाएगा. नेताओं ने कहा कि दो ही काउंटर रहने से लंबी कतार लग जाती है एवं मरीजों को घंटो धूप और पानी में खड़ा रहना पड़ता है. जब उनका निबंधन होता है तब तक ओपीडी का टाइम समाप्त हो जाता है. कई मरीजों को उस दिन बैरंग ही वापस जाना पड़ता है. इसी के विरोध स्वरूप काउंटर बढ़ाने की मांग की गई ताकि समय से ओपीडी चलें इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreants-snatched-the-chain-from-the-woman-in-kadma/">जमशेदपुर:

कदमा में झपटमार बदमाशों ने महिला से छीनी चेन

मांगे पूरी नहीं होगी तो करेंगे जन आंदोलन- असीम सरकार

जिला सचिव असीम सरकार ने कहा की आउटसोर्स में अनेकों कर्मचारियों की बहाली हुई जिन्हें अनावश्यक जगह पर लगाया गया है जबकि जनहित में निबंधन काउंटर बढ़ाने की जरूरत है. अनदेखी  होने से आम लोगों को काफी असुविधा हो रही है. इसी कारण सीपीआई(एम) कोडरमा जिला कमेटी की ओर से एक दिवसीय जन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और उन्होनें यह भी कहा की मांगे पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन करने के लिए पार्टी बाध्य होगी. इस हस्ताक्षर अभियान में जिला सचिव असीम सरकार, जिले के वरिष्ठ वामपंथी नेता रमेश प्रजापति मोहम्मद ज्ञासुद्दीन, गुना भुइयां, मुस्लिम अंसारी, रामलाल राम और मांझो पाण्डे ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-congressmen-protest-against-rising-inflation-unemployment-arrested/">धनबाद

: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों का हल्ला बोल, दी गिरफ्तारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp