Search

कोडरमा : सावन की पहली सोमवारी में शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Koderma :  सावन की पहली सोमवारी में कोडरमा के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. शिव भक्तों ने भोले बाबा में  जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की. देवी मंडप के पुजारी कृष्ण मुरारी पांडेयय ने बताया कि 19 साल बाद सावन 59 दिनों का होगा. इसलिए भक्त पूजा कर भगवान शिव को खुश करें. ताकि वह आपकी सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करे. मंदिर में आये भोले नाथ के भक्तों ने कहा आज सावन की पहला सोमवारी है. हमें बहुत खुशी है कि इस वर्ष 59 दिनों का सावन है. सावन भक्तों के लिये बहुत ही शुभ महीना माना जाता है. क्योंकि भगवान शिव सावन माह में पृथ्वी पर आते हैं. कहा कि हमने भगवान शिव में जलाभिषेक कर सुख-शांति की कामना की है. इसे भी पढ़ें : कोलेबिरा">https://lagatar.in/kolebira-thieves-took-away-the-bike-in-just-three-minutes-incident-captured-in-cctv/">कोलेबिरा

: महज तीन मिनट में बाइक उड़ा ले गये चोर, वारदात CCTV में कैद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp