Koderma : झुमरीतिलैया शहर के गांधी स्कूल रोड स्थित नटखट प्ले स्कूल में शनिवार की रात डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनि गुप्ता व झुमरीतिलैया नगर परिषद के नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. कक्षा एलकेजी के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया व उनका मन मोहा. इसके साथ ही बच्चों की माताओं ने भी इस अवसर पर नृत्य कर बच्चों की हौसला अफजाई की. इस मौके पर एसपी कुमार गौरव ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति को लेकर उनकी काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि बच्चों के परफॉर्मेंस से यह साफ साबित होता है कि इनके अंदर काफी प्रतिभा छुपी हुई है. उन्होंने सबों को दुर्गा पूजा की भी बधाई व शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें–गिरिडीह : तैलिक साहू सभा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती
“इस तरह के कार्यक्रम हमारी परंपराओं से जोड़े रखता है”
वहीं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनि गुप्ता ने भी सबों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए नटखट स्कूल का पूरा परिवार इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है. वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमें हमारी परंपराओं से जोड़े रखता है. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक मिथलेश सिंह व राम के पोशाक में आए बच्चों के द्वारा रावण दहन किया गया. निदेशक मिथलेश सिंह ने सभी बच्चों व अभिभावकों को दुर्गा पूजा की बधाई दी व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सभी शिक्षकों का भी धन्यवाद किया. कार्यक्रम का संचालन पूजा राजपूत व प्रखर विशेन के द्वारा किया गया. मौके पर चलकुस्सा अंचलाधिकारी शशिकांत शेखर, अनुराग सिंह, प्रमोद शर्मा, तौफीक हुसैन, देवेंद्र कुमार, विजय शुक्ला, नरेंद्र सिंह चंदेल, जय शर्मा, लखन सिंह व विद्यालय के शिक्षक ऋतु कुमारी, अंशिका कुमारी, संगीता कुमारी, रश्मि जयसवाल सीमा कुमारी प्रीति कुमारी मिताली कुमारी दीपा कुमारी आदित्य कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें–मोरहाबादी में 70 फीट का रावणः छऊ, पाइका और आतिशबाजी होगा आकर्षण
[wpse_comments_template]