: तैलिक साहू सभा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती
alt="" width="300" height="200" />
“इस तरह के कार्यक्रम हमारी परंपराओं से जोड़े रखता है”
वहीं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनि गुप्ता ने भी सबों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए नटखट स्कूल का पूरा परिवार इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है. वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमें हमारी परंपराओं से जोड़े रखता है. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक मिथलेश सिंह व राम के पोशाक में आए बच्चों के द्वारा रावण दहन किया गया. निदेशक मिथलेश सिंह ने सभी बच्चों व अभिभावकों को दुर्गा पूजा की बधाई दी व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सभी शिक्षकों का भी धन्यवाद किया. कार्यक्रम का संचालन पूजा राजपूत व प्रखर विशेन के द्वारा किया गया. मौके पर चलकुस्सा अंचलाधिकारी शशिकांत शेखर, अनुराग सिंह, प्रमोद शर्मा, तौफीक हुसैन, देवेंद्र कुमार, विजय शुक्ला, नरेंद्र सिंह चंदेल, जय शर्मा, लखन सिंह व विद्यालय के शिक्षक ऋतु कुमारी, अंशिका कुमारी, संगीता कुमारी, रश्मि जयसवाल सीमा कुमारी प्रीति कुमारी मिताली कुमारी दीपा कुमारी आदित्य कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–मोरहाबादी">https://lagatar.in/70-feet-of-ravana-chhau-paika-and-fireworks-will-be-the-attraction-in-morabadi/">मोरहाबादीमें 70 फीट का रावणः छऊ, पाइका और आतिशबाजी होगा आकर्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment