Koderma: डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को कई स्कूलों का निरीक्षण किया. डीसी ने मेघातरी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्याल, झुमरीतिलैया नगर परिषद् अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा और सीता सुखानी बालिका मध्य विद्यालय झुमरीतिलैया का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीसी ने विद्यालय के पठन-पाठन की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बच्चियों का आवेदन कराना सुनिश्चित कराएं. इसे भी पढ़ें– केरल">https://lagatar.in/kerala-cm-vijayan-and-tamil-nadu-cm-stalin-appeal-to-pm-modi-no-efforts-should-be-made-to-impose-hindi-on-us/">केरल
के CM विजयन और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की पीएम मोदी से अपील, हम पर हिंदी थोपने के प्रयास न किये जायें डीसी ने कहा कि इस योजना के तहत कक्षा 8वीं व 9वीं के बच्चियों को 25सौ रुपये, 10वीं, 11वीं व 12वीं को बच्चियों को पांच हज़ार रुपये व 18 से 19 वर्ष की आयु की किशोरी को एकमुश्त 20 हज़ार रुपया अनुदान दिया जायेगा. इस दौरान डीसी ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत दिये गये प्रशिक्षण पर स्कूल में किये जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने स्कूल में नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया. कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करें. इसके अतिरिक्त डीसी ने नगर परिषद् झुमरीतिलैया अंतर्गत रैन बसेरा व नगर परिषद् कार्यालय बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी लोकेश मिश्रा, एसडीएम मनीष कुमार, बीडीओ रोशम डुंगडुंग और सीओ अनिल कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– RSS">https://lagatar.in/dr-ilyasi-who-called-rss-chief-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation-the-sage-of-the-nation-is-getting-y-security-threats/">RSS
चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां [wpse_comments_template]
कोडरमा: DC ने किया स्कूलों का निरीक्षण, दिये सफाई के निर्देश

Leave a Comment