Search

कोडरमा DC ने सड़क को जाम से मुक्त रखने के दिये निर्देश

पत्थर संघ ने प्रशासन को दिया 20 जंबो सिलेंडर

Koderma: कोविड महामारी को लेकर DC रमेश घोलप ने खनन एसोसिएशन एवं ट्रक एसोसिएशन के साथ बिरसा सांस्कृतिक भवन के सभागार में सोमवार को बैठक की. DC ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि आए दिन कोडरमा की सड़कों पर माल ढोनेवाले वाहनों का अतिरिक्त दबाव रहता है. इसके कारण जाम लगती है.

DC ने कहा कि जाम होने से वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर वाले ट्रकों का परिचालन बाधित हो रहा है. ऑक्सीजन सिलेंडर वाले ट्रकों तो जगह पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. जबकि इसका पहले पहुंचना जरूरी है. DC ने इसे लेकर एसोसिएशन को निर्देश दिया कि वे फिलहाल अपने वाहनों को कम से कम चलाएं ताकि सड़क पर जाम नहीं लगे.

सहयोग की अपील

कहा कि इसके लिए ओवरलोडिंग को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी से सहयोग की आवश्यकता है. जो सहयोग नहीं करेंगे उन पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त की अपील पर पत्थर संघ ने कोविड मरीजों की जान बचाने के लिए 20 जंबो सिलेंडर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है. आगे भी 40 और सिलेंडर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है.

Follow us on WhatsApp