Search

कोडरमा : उपायुक्त जयनगर पहुंचे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया

Arun Burnwal Koderma :  जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कई आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. जिससे की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ रहे और कोडरमावासियो के इलाज  के लिये कहीं अन्य स्थानों में जाना न पड़े. इसी कड़ी में उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधा तथा व्यवस्था का जायजा लिया. अपने निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पोलियो बूथ, आयुष्मान भारत योजना, भवन जैसे वार्ड, ओपीडी, लेबर रुम, ओटी का जायजा लिये. उन्होंने भवन की स्थिति का जायजा लेते हुए जर्जर भवनों को यथाशीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इसे भी पढ़ें-मनिका">https://lagatar.in/a-long-line-of-development-is-being-drawn-in-manika-ramchandra-singh/">मनिका

में विकास की लंबी लकीर खींची जा रही है : रामचंद्र सिंह इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर सतडीहा का भी जायजा लिया गया. हेल्थ वेलनेस सेंटर में अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार मंडल, पल्स पोलियो अभियान के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश प्रसाद तथा अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp