Search

कोडरमा :  परसाबाद में फिर हाथियों का उत्पात, दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की, लोगों में दहशत

Koderma : जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं.जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद बाजार की एक दुकान में दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. बाजार स्थित एक दुकान का ग्रिल तोड़ दिया. इसके बाद दुकान में रखे सामान तथा मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों में हाथियों को देखकर अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने पटाखा फोड़कर और मशाल जलाकर हाथियों को भगाया. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को भी फोन पर इसकी सूचना दी. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-commissioner-of-railway-safety-inspected-daniya-dumri-bihar-railway-section/">बेरमो

: रेलवे संरक्षा आयुक्त ने किया दनिया-डुमरी बिहार रेलखंड का निरीक्षण उनका आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों ने सुध नहीं ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि परसाबाद बाजार में दो हाथी आ गए और व्यावसायी राजू पंजाबी की दुकान का ग्रिल तोड़ दिया. इसके बाद दुकान में प्रवेश कर रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दुकान के पास खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. उसी समय परसाबाद में आयोजित महायज्ञ से प्रवचन सुनकर श्रद्धालु घर जा रहे थे. हाथियों को देखकर उनमें अफरातफरी मच गयी और वे वहां से भागने लगे. कुछ लोगों ने इसकी सूचना परसाबाद पिकेट प्रभारी दिलीप मंडल को दी. इस पर पिकेट प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. व्यवसायी राजू पंजाबी ने बताया कि करीब 30 हजार रुपये के सामान नष्ट हो गये और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी.जयनगर व मरकच्चो के इलाकों में हाथियों को झुंड कई बार पहले भी आकर जान-माल का नुकसान पहुंचा चुका है. पिछले साल अक्टूबर में भी हाथियों के झुंड ने बेको पंचायत के अमजो गांव में मकान तोड़ दिया था और फसल बर्बाद कर दी थी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp