Koderma: कोडरमा नवोदय विद्यालय में फर्जी तरीके से नामांकन कराने का मामला उजागर हुआ है. मामला चंदवारा प्रखंड का है. जहां कुछ निजी संस्थानों के द्वारा फर्जी तरीके से नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में बच्चों को शामिल करवाने के लिए फॉर्म भरा गया था. चंदवारा प्रखंड से 45 बच्चों का नाम सामने आया है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय करौंजिया और प्राथमिक विद्यालय वीरागढ़ा के नाम पर फर्जी तरीके से फॉर्म भर कर परीक्षा में शामिल किया जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब परीक्षा का प्रवेश पत्र आया. कुछ प्रवेश पत्र में मोबाइल नंबर निजी संस्थानों के प्राचार्य का था. यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पूर्व भी चंदवारा से ऐसा मामला सामने आया था. आए दिन ऐसा देखा जाता है कि निजी संस्थान नवोदय विद्यालय में प्रवेश कराने को लेकर अभिभावकों को गुमराह करते हैं. उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. सभी के मिलीभगत से परीक्षा दिलवा कर नामांकन भी करवा देते हैं.
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Ubqo9EQFTKs प्रिंसिपल ने दर्ज कराया एफआईआर
इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय करौंजिया के प्रधानाध्यापक ने कहा कि हम इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं. मैंने इस बात की सूचना नवोदय विद्यालय में दी है. मेरे सिग्नेचर और मोहर का गलत इस्तेमाल किया गया है. फॉर्म ऑनलाइन सबमिट किया जाता है. हमें पहले इसकी सूचना नहीं थी. जब परीक्षा का प्रवेश पत्र आया तब हमें पता चला. हमने अपनी जांच में पाया कि 31 बच्चे ऐसे हैं. जो प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए फर्जी तरीके इस्तेमाल किए हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम
मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment