विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, पश्चिमी देश धरती से रूसियों का नामोनिशां मिटा देना चाहते हैं…
चंदवारा का रहने वाला था सुनील कुमार वर्मा
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार वर्मा ग्राम ढाब थाम चंदवारा के रहने वाला था. सुनील कुमार वर्मा अपने बाइक से जेएच 02एड़ी 3454 से कोडरमा की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया. घटनास्थल पर ही पिता – पुत्र की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - प्रयागराज">https://lagatar.in/in-prayagraj-five-people-of-the-same-family-were-killed-by-slitting-their-throats-police-engaged-in-investigation/">प्रयागराजमें एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को थाना परिसर लेकर आया. इसे भी पढ़ें - दरभंगा">https://lagatar.in/darbhanga-acid-attack-in-mutual-dispute-4-members-of-the-family-got-scorched-acid-got-in-ones-eye/">दरभंगा: आपसी विवाद में एसिड अटैक, परिवार के 4 सदस्य झुलसे, एक की आंख में गया तेजाब [wpse_comments_template]

Leave a Comment