Koderma : निजी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है. यह शिकायत अशोक कुमार सिंह के द्वारा की गयी है. अशोक सिंह मूल रूप से सीडी कॉलोनी, बिसुनपुर रोड, झुमरी तिलैया का रहने वाले है.
इनके द्वारा तिलैया थाना मंगलवार को शिकायत की गई है, और कहा है कि जमीन का प्लॉट संख्या 8/23 और 8/24 है. कुल जमीन 161 डिसमिल है, जो भादेडीह मौजा में स्थित है.
यह जमीन मुझे केवाला संख्या 9827/1988 के माध्यम से मेरे पिता स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह से प्राप्त हुई थी, जो उन्हें अनिल चंद्र मुखर्जी से मिली थी. यह मामला न्यायालय में पहले से ही लंबित है.
लेकिन खीरु साव ने इस जमीन पर स्वामित्व का दावा करते हुए कोडरमा न्यायालय में वाद संख्या 88/2017 दायर किया है. इस मामले में, झारखंड उच्च न्यायालय के वाद संख्या WPC 3023 / 2019 के आदेश पर हमें भी इंटरवेनर एप्लीकेंट बनाया गया है.
इस भूमि पर स्वामित्व के संबंध में कोडरमा न्यायालय ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है. न्यायालय ने एग्जीक्यूशन वाद 3/2006, 3/2012, और 9/1994 में भी मेरे पक्ष में निर्णय दिया है. इसके बावजूद, खीरु साव और उनके पुत्र द्वारा मेरी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
वे जमीन पर पिलर गाड़ रहे हैं और गेट लगाने का प्रयास कर रहे हैं. उनका यह कार्य पूरी तरह से अवैध है, क्योंकि यह मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है. खीरु साव एक प्रभावशाली और धनी व्यक्ति हैं.
वह अपने धन बल का उपयोग करके नाजायज तरीके से मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. उनका यह कृत्य केवल संपत्ति का विवाद नहीं है, बल्कि इससे कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा हो गया है.
वर्ष 2018 में भी इसी जमीन को लेकर खीरु साव और अन्य लोगों के बीच मारपीट हुई थी. मौजूदा स्थिति भी वही बन रही है, और किसी भी समय कानून-व्यवस्था भंग हो सकती है.
Leave a Comment