Search

कोडरमा: वन विभाग की टीम ने फेल्सपार लदा ट्रक किया जब्त

Koderma: वन विभाग की टीम ने सफेद पत्थर लदा ट्रक जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना अंतर्गत चन्दोडीह के पास सफेद पत्थर लदा ट्रक पकड़ा गया. उस पर फेल्सपार लदा था. ट्रक गिरिडीह से बांकुड़ा जा रहा था. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम चन्दोहीड पहुंच गयी. ट्रक आने पर उसे रोका गया. टीम ने ट्रक चालक से कागजात की मांग की. चालक द्वारा दिये कागजात की जांच की तो फर्जी निकला. टीम ट्रक को जब्त कर के वन परिसर ले आयी. रेंजर ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. इसे भी पढ़ें-   HC">https://lagatar.in/hc-lifts-the-ban-on-promotion-600-secretariat-workers-250-doctors-1400-plus-2-teachers-including-thousands-of-employees-will-be-promoted/">HC

ने हटायी प्रमोशन पर लगी रोक, 600 सचिवालयकर्मी, 250 डॉक्टर्स, 1400 प्लस2 शिक्षक समेत हजारों कर्मचारी होंगे प्रमोट!        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp