Search

कोडरमा: चार बदमाश गिरफ्तार, ATM से छेड़छाड़ कर निकालते थे रुपए

Koderma: तिलैया पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने झुमरीतिलैया में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रुपए निकालने के मामले में चारों को बिहार से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के आयुष कुमार मोदी ने एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तिलैया अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें-  भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत

लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें  

एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद

टीम ने छापेमारी कर बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके नाम राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, रंजन कुमार और सोनू पासवान हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, एसबीआई एटीएम का मास्टर कार्ड और 3 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने बताया कि अपराधकर्मी एटीएम मशीन के पास घात लगाकर बैठे रहते थे. मशीन का लॉक तोड़कर मशीन को खराब कर देते थे. इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति एटीएम में रुपए निकालने जाता था, तो उसका कार्ड अंदर फंस जाता था. तब सभी बदमाश धोखाधड़ी करते हुए रुपए निकाल लेते थे. पुलिस का कहना है कि लोग थोड़े सतर्क हों तो ऐसी धोखाधड़ी से बच सकते हैं. इसके लिए लोगों को एटीएम से पैसे निकालते समय सजग रहना होगा. मशीन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का संदेह हो तो पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-  फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस

पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp