Koderma: झुमरीतिलैया में शुक्रवार को जैन समाज की आम सभा हुई. यह सभा भगवान महावीर जन्मोत्सव को लेकर बुलाई गई. इसमें जैन समाज ने सर्वसम्मति से नवीन जैन और अजय सेठी को कार्यक्रम का कार्यभार दिया गया. नवीन जैन को संयोजक बनाया गया. जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन पांड्या और मंत्री ललित जैन सेठी ने कहा कि बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाना है. संयोजक ने कहा कि 14 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. भगवान महावीर का दिव्य संदेश जियो और जीने दो के तहत जीव दया का कार्यक्रम किया जाएगा. जरूरतमंदों के बीच होली फैमिली हॉस्पिटल और सदर हॉस्पिटल में जाकर दवा, फल और आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा. भगवान महावीर के विश्व शांति, अहिंसा और शाकाहार का संदेश जन जन तक पहुंचाया जाएगा. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-policemen-will-not-be-able-to-operate-mobile-on-duty-dgp-issued-a-decree/">बिहार
: ड्यूटी पर मोबाइल नहीं चला पायेंगे पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया फरमान मौके पर समाज के उप मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, सुनील शेट्टी, पूर्व अध्यक्ष सुशील जैन छाबड़ा, सुरेश झाझंरी, सुरेश पांड्या, महावीर पांड्या, संजय छाबड़ा, अमित गंगवाल, संजय ठोलिया, मुकेश अजमेरा, पीयूष कासलीवाल, सिद्धार्थ जैन, टुन्यू अजमेरा, अजमेरा ऋषभ सेठी, अमित सेठी, राकेश छाबड़ा, प्रशम शेट्टी, मुकेश सेठी, महिला समाज की मंत्री आशा गंगवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक सुनीता सेठी, खुशबू शेट्टी, किरण ठोलिया, किरण बड़जात्या, प्रतिभा पाटोदी, जूली लुहाडिया, ज्योति गंगवाल, रीता शेट्टी, नमिता पांड्या, ऋषिका सेठी, रितु सेठी, प्रतिभा जैन, ममता सेठी, नीलम सेठी, जैन युवक समिति समिति के अध्यक्ष राजीव छाबड़ा और मंत्री सुमित जैन सेठी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देश
के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार [wpse_comments_template]

कोडरमा: झुमरीतिलैया में जैन समाज की आम सभा, नवीन जैन बने संयोजक

Leave a Comment