की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - UPSC">https://lagatar.in/upsc-final-result-out-shruti-sharma-topper-girls-dominate-top-4/">UPSC
फाइनल का रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, टॉप 4 में लड़कियों का दबदबा
रविवार रात को गाड़ी हुई चोरी
जानकारी के मुताबिक चंदवारा सीओ राम रतन वर्णवाल डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल आये हुए थे. रविवार की रात गाड़ी सूमो विक्टा को ससुराल के बाहर खड़ी कर दी थी. लेकिन सोमवार सुबह गाड़ी वहां से गायब थी. इसकी सूचना सीओ रामरतन वर्णवाल ने डोमचांच पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि सीओ रविवार को सरकारी वाहन से ससुराल आये थे. ड्राइवर ने गाड़ी खड़ा कर चाभी सीओ को दे दी थी. जिसके बाद सोमवार सुबह से गाड़ी लापता है. इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/40-hec-personnel-resigned-in-1-year-including-20-engineers/">1साल में 40 एचईसी कर्मियों ने दिया इस्तीफा, जिसमें 20 अभियंता भी शामिल
पुलिस गाड़ी की खोज में जुटी हुई है
सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. इन दिनों में कोडरमा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो सरकारी गाड़ी की चोरी करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. इधर सीओ की सरकारी गाड़ी खोजना और चोरों को पकड़ना डोमचांच पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी हुई है. इसे भी पढ़ें - 31">https://lagatar.in/no-purchase-day-of-petroleum-dealers-on-may-31-there-may-be-shortage-of-petrol-and-diesel-in-many-cities/">31मई को पेट्रोलियम डीलर्स का नो परचेज डे, कई शहरों में हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत [wpse_comments_template]

Leave a Comment