Search

कोडरमा: पूर्व विधायक का अनिश्चितकालीन धरना जारी, अब होगी जनाक्रोश रैली

Koderma: चलकुशा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार चौबीसवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. वे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 13 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर हैं. अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के अध्यक्ष, स्थानीय मुखिया और चलकुशा मुखिया संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं औऱ आम जनों के साथ पिछले चौबीस दिन से तेरह सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. इस बीच उन्हें जितिया, विश्वकर्मा पूजा, गांधी जयंती और दुर्गा पूजा जैसे त्योहार भी अपने परिजनों और क्षेत्र वासियों के साथ मनाने का अवसर नहीं मिला.
ज्ञात हो कि 14 सितंबर 2022 से जब धरना प्रदर्शन शुरू हुआ चाहे चलकुशा, परसाबाद, बिरसोडीह(चंदवारा) औऱ झरपो पावर सब-स्टेशन को शुरू करने और बेडोकला औऱ तुरकबाद पावर सब-स्टेशन का निर्माण शुरू करने की बात हो, चलकुशा, बरकनगांगो-छुतहरी कटिया, घरौंजा-खरियोडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना को शीघ्र शुरू करने और सतड़िहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य मे तेजी लाने की बात हो, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चलकुशा को शुरू करने की बात हो, पलमा मोड़ से केशवारी तक पीडब्ल्यूडी पथ का निर्माण को पूर्ण कर अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच की बात हो, हाथियों द्वारा नष्ट किये गए फसलों को तत्काल मुआवजा कैंप लगाकर देने की बात हो, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त भरष्टाचार को रोकने की बात हो, जब यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हुआ तो कार्य में तेजी लायी गयी थी. लेकिन पुनः उसे रोक जा रहा है. अब क्षेत्र की जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी. इसी को लेकर शनिवार को 11 बजे दिन से समस्त बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें–  झामुमो">https://lagatar.in/jmms-eyes-are-now-on-2024-hemant-said-benefit-of-schemes-to-the-needy/">झामुमो

की नजर अब 2024 पर, बोले हेमंत- ‘जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ’
मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव, पूर्व प्रमुख सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, सलैयडीह मुखिया सुखदेव यादव, भुनेश्वर पंडित, किशोरी पांडेय, पंसस प्रतिनिधि उमेश साव, पूर्व मुखिया कुमार मोदी, रामजीत सिंह, रहमान अंसारी, शिवशंकर पांडेय, वरिष्ठ नेता बाबुलाल बिहारी, परवेज आलम, संतोष भुइयां, शिवशंकर यादव, पंसस प्रतिनिधि उमेश साव, सहदेव भदानी, अर्जुन यादव, रहमान अंसारी, गफ्फार अंसारी, रामजीत सिंह, अजीज अंसारी, कलीम अंसारी, राजेश यादव, महेन्द्र यादव और छटू यादव मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– Good">https://lagatar.in/good-news-upsc-launches-mobile-app-will-get-these-benefits/">Good

News : यूपीएससी ने लांच किया मोबाइल एप, मिलेंगे ये फायदे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp