मणिपुर हिंसा के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना Koderma : इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष विपक्षी दलों ने धरना दिया. इसके पूर्व इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने तिलैया से बाइक रैली निकाली और फिर कोडरमा बाजार से जुलूस निकाला, जो कोडरमा बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. इसकी अध्यक्षता जेएमएम अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने किया, वहीं संचालन राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने संयुक्त रूप से किया. धरना को संबोधित करते हुए राजद नेता सुभाष यादव ने कहा कि मणिपुर 3 महीने तक जलता रहा. मां- बेटियों की आबरू लुटती रही, लेकिन देश में सत्तारूढ़ भाजपा खामोश रही. देश-विदेश में घंटों भाषण देने वाले मणिपुर पर खामोश रहे. मन की बात करने वाले पीएम मोदी मणिपुर के बहनों की पीड़ा को समझ नहीं पाए. देशभर में मणिपुर हिंसा को लेकर आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही रवैया नहीं चलेगा. भाजपा का इतिहास राम-रहीम के नाम पर लड़वाने की रही है, मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में भी यही हुआ. मणिपुर में जातीय साम्प्रदायिक हिंसा हुई, मानवीय संवेदना मणिपुर के साथ है, लेकिन भाजपा ने जुबान नहीं खोली. इसे भी पढ़ें : वैशाली">https://lagatar.in/vaishali-one-crore-15-lakh-looted-from-axis-bank-on-the-force-of-arms/">वैशाली
: हथियार के बल पर Axis Bank से एक करोड़ 15 लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस धरना को विपक्षी दलों के अलावे कई सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भी संबोधित किया. नेताओं ने कहा कि देश के एक हिस्से में आग लगी रही, रेप-बलात्कार होता रहा, लेकिन भाजपा वाले चुप्पी साधे रहे. देश में मणिपुर को अलग थलग कर दिया गया. मणिपुर हिंसा का वीडियो वायरल हुआ, लेकिन पीएम मोदी समेत भाजपा नेता मौन होकर मणिपुर हिंसा को देखते रहे. अब देश भाजपा और पीएम मोदी से जवाब चाहती है. मौके पर विनोद विश्वकर्मा, धीरज यादव, डीएसएसएम सचिव शंभू पासवान, मनोज रजक, संजय दास, प्रदीप यादव, मो. इकबाल अंसारी, अमरजीत कौर, सरफराज नवाज, रामबच्चन यादव, मो. नसीम, अशरफ अंसारी, परवेज खान, संतोष यादव, महेश सिंह, मो. इस्लाम, अमित कुमार, उदय मंडल, छोटू यादव, महेश सिंह,कामेश्वर महतो, दीपक विश्वकर्मा, अशोक कुमार, एम चंद्रा, विश्वनाथ राय, शशांक शेखर सिंह, मो. खलील, कामेश्वर भारती, नारायण वर्णवाल, संजय पांडे, महेश यादव, मो. कुद्दुस, शमीम अंसारी समेत विपक्षी गठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : विष्णु">https://lagatar.in/vishnu-aggarwal-and-chhavi-ranjan-used-to-talk-through-whatsapp-and-facetime-confidential-documents-were-also-transacted/">विष्णु
अग्रवाल और छवि रंजन व्हाट्सप और फेसटाइम के जरिए करते थे बात, गोपनीय दस्तावेजों का भी होता था लेनदेन [wpse_comments_template]
डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में बहन-बेटियों की लुटती रही आबरू, जनता देगी जवाब : सुभाष यादव

Leave a Comment