: भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 34 लोगों की मौत, कई जिलों में स्कूल बंद)
डॉ नीरा यादव ने भी गुरुदेव से लिया आशीर्वाद
गुरु विशल्य सागर की दीक्षा जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव उपस्थित रहीं. उन्होंने गुरुदेव के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. जैन समाज के पदाधिकारियों ने डॉ नीरा यादव का स्वागत अभिनंदन किया. निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन में तिलक और दुपट्टा ओढ़ाकर डॉ नीरा यादव को सम्मानित किया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने जैन संत विशल्य सागर द्वारा लिखी पुस्तक "मत थामो वैशाखीया" का विमोचन किया. इसे भी पढ़ें : बच्चों">https://lagatar.in/mobile-is-proving-fatal-for-children-increasing-number-of-child-crimes/">बच्चोंके लिए घातक साबित हो रहा है मोबाइल, बाल अपराधों की संख्या में हो रही वृद्धि
सुरेंद्र सौरव काला परिवार ने पूज्य गुरुदेव दी नई पिच्छि
पूज्य गुरुदेव को दीक्षा दिवस पर नई पिच्छि (मोर पंख से बनती है) देने का सौभाग्य सुरेंद्र सौरव काला परिवार को मिला. गुरुदेव ने अपनी पुरानी पिच्छि मानिकचंद तारामनी मनीष सेठी परिवार को दी. सभी राज्य से आये भक्तों ने वहां के वेषभूषा में नवरत्न से गुरुदेव का चरण प्रक्षालन किया और अष्ट द्रव्य से पूजा किया. कार्यक्रम को डॉक्टर नीलम जैन, डॉक्टर कमलेश जैन बसंत तिजारा राजस्थान, अलका दीदी समाज के मंत्री ललित शेट्टी, सुरेश झाझंरी ने संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : लेखा-जोखा:">https://lagatar.in/account-jmm-congress-leaders-were-vocal-on-bjps-allegations/">लेखा-जोखा:भाजपा के आरोपों पर झामुमो-कांग्रेस के नेता रहे मुखर
जैन समाज के अध्यक्ष सहित सैंकड़ों लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन पांड्या, मंत्री ललित सेठी, उपाध्यक्ष कमल सेठी, मंच संचालन कर्ता राज छाबड़ा, कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र झाझंरी, दिलीप बाकलीवाल चतुर्मास, संयोजक सुरेंद्र काला, हजारीबाग से विजय लोहारिया, सुशील जैन छाबड़ा, किशोर जैन पांड्या दिल्ली, मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार अजमेरा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : बेटियों">https://lagatar.in/care-of-daughters-compensation-to-the-families-of-victims-of-petrol-case-2-ishaan-and-iyer-are-the-heroes-of-victory-government-vehicles-will-run-in-villages/">बेटियोंकी परवाह,पेट्रोल कांड-2 के पीड़ित परिवार को मुआवजा,ईशान और अय्यर जीत के हीरो, गांवों में दौड़ेगी सरकारी गाड़ी के अलावा राजनीति, क्राइम, शिक्षा, हेल्थ और समाज की खबरें पढ़ें आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]

Leave a Comment