Search

कोडरमा : के बी सहाय फाउंडेशन ने बांटा ब्लड शुगर टेस्ट किट, लोगों का मुफ्त में होगा जांच

Koderma : जिले के झुमरीतिलैया नगर पार्षद स्थित वार्ड 8 के मेडिकल हॉल को के बी सहाय फाउंडेशन ने शुगर टेस्ट किट बांटा. कोडरमा प्रभारी महिला नेत्री ने अंश मेडिकल हॉल और पंडित मेडिकल हॉल के संचालक को टेस्ट किट दिया. ताकि लोगों का निशुल्क शुगर टेस्ट हो सके. दोनों मेडिकल हॉल के संचालक ने आमजन को मुफ्त में शुगर टेस्ट करने पर सहमति जताई. साथ ही कई लोगों का शुगर टेस्ट भी किया गया. (पढ़ें, मंकीपॉक्स">https://lagatar.in/12-year-old-girl-suspected-of-monkeypox-admitted-to-rims-sample-sent-to-kolkata-for-investigation/">मंकीपॉक्स

की संदिग्ध 12 साल की बच्ची रिम्स में भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा गया कोलकाता)

केबी सहाय जन कल्याण संस्था हर सुख दुख में रहेगी मौजूद

इस दौरान समाज सेवी मनोज सहाय पिंकू ने आमजनों से बताया कि मेडिकल हॉल में लोगों का मुफ्त में शुगर टेस्ट किया जायेगा. मनोज सहाय ने कहा कि केबी सहाय जन कल्याण फाउंडेशन लोगों के हर सुख दुख में मौजूद रहेगी. किट वितरण के दौरान ओबीसी नेता दिलीप पंडित और समाजसेवी सह नगर अध्यक्ष किशोर पंडित उपस्थित रहे. इसके अलावा सीताराम पंडित, विनोद कुमार, शिवनाथ जी, वीरेंद्र कुमार सहित कई स्थानीय जन उपस्थित रहे.  बता दें कि के बी सहाय फाउंडेशन संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कृष्ण बल्लभ सहाय की जन कल्याण संस्था है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-faces-threat-to-life-from-cpi-maoist-and-muslim-organizations-jharkhand-police-alert/">सीएम

को भाकपा माओवादी और मुस्लिम संगठनों से जान का खतरा, झारखंड पुलिस अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp