Koderma: झुमरीतिलैया में गुरुवार को दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक साहू धर्मशाला में हुई. समिति के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव राम ने इसकी अध्यक्षता की. अध्यक्ष ने विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट पेश किया. इसे सभी ने पास किया. दलित उत्थान संघर्ष समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो. जब तक शिक्षित नहीं हो पाएंगे तब तक समाज में बदलाव नहीं होगा. समाज को बदलने के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता है. उपाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि कोडरमा जिले में कमजोर वर्गों पर जुल्म बढ़ रहा है. पुलिस राजनेताओं के दबाव में आकर कमजोर वर्गों को मदद ना देकर संपन्न व्यक्तियों को मदद कर उनका हौसला बढ़ा रही है. यह घोर निंदनीय है. समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि समिति कोडरमा जिले में सभी प्रखंडों में पंचायत से लेकर प्रखंड तक अभियान चलाकर दलितों को जागरुक करेगी. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देश
के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार बैठक में 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती गांव, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया. साथ ही 24 अप्रैल को जिला स्तरीय बाबा साहेब की जयंती झुमरीतिलैया ब्लॉक मैदान में जुटान होकर मनाने का फैसला लिया गया. बैठक में डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष नकुल दास, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मनोज दास, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास और भीम आर्मी के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह
और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस [wpse_comments_template]
कोडरमा: झुमरीतिलैया में दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

Leave a Comment