Search

कोडरमा: राज हॉस्पिटल रांची का क्षेत्रीय अस्पताल संचालकों के साथ बैठक

Koderma: जिले के बरकट्ठा प्रखंड के पचपेड़ी गांव में विश्व फार्मेसी दिवस पर पर क्षेत्रीय हॉस्पिटल संचालकों की बैठक हुई. इसमें रांची की राज अस्पताल की टीम मुख्य रूप से शामिल हुई. बैठक में राज अस्पताल के एचओडी इमरजेंसी डिपार्टमेंट डॉ श्याम प्रसाद,  डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर मोहित अहमद, डॉक्टर सूरज मानी भट्टाचार्जी, एमएससी (डायटेटिक्स न्यूट्रिशन) अजंता दीपा,  डॉक्टर प्याली बैनर्जी, डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉक्टर एके सिंह और डॉक्टर रवीश रंजन मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– हरियाणा">https://lagatar.in/nitish-kumar-sharad-pawar-yechury-chautala-badal-tejashwi-gathered-in-haryanas-rally-shouted-to-defeat-modi-in-2024/">हरियाणा

की रैली में जुटे नीतीश कुमार, शरद पवार, येचुरी, चौटाला, बादल, तेजस्वी, 2024 में मोदी को हराने की हुंकार भरी
राज अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में सारे सुविधाएं उपलब्ध हैं. आयुष्मान के तहत इंजियोग्राफी होती है. आर्थो डिपार्टमेंट आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है. मार्केटिंग मैनेजर ओम प्रकाश ने कहा कि आने वाले मरीजों का मदद हॉस्पिटल द्वारा जितना मदद हो सके उतना किया जाता है. न्यू लाइफ हॉस्पिटल के संचालक पवन कुमार ने कहा कि राज हॉस्पिटल से जुड़ने से मरीजों को काफी मदद मिलेगी. इससे यहां के मरीजों को लाभ हेगा. मौके पर दुर्गा नर्सिंग होम के संजय कुमार, उज्ज्वल लाइफ हॉस्पिटल के कुलदीप कुमार और न्यू लाइफ हॉस्पिटल के पवन कुमार रजक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– कालू">https://lagatar.in/the-main-accused-of-the-criminal-kalu-lama-murder-case-was-arrested-the-incident-took-place-in-morhabadi/">कालू

लामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मोरहाबादी में हुई थी वारदात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp