Search

कोडरमा : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Koderma : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में कक्षा दसवीं और बारहवीं में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रगति कुमारी, अदिति कुमारी, तुलसी कुमारी और खुशी कुमारी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर प्राचार्य शर्मेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य निखरी प्रतिभाओं के हौसलों को और बुलंदी पर ले जाना है. इसमें कुल 23 छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावक शामिल हुए. अभिभावकों की ओर से श्वेता सिन्हा, कौलेश्वर ठाकुर ने अपने अपने विचार रखे. शुभम कुमार के पिता कौलेश्वर ठाकुर ने अपने पुत्र की उपलब्धि के लिए विद्यालय को तहे दिल से धन्यवाद दिया. छात्र-छात्रा की ओर से मुस्कान सिंह ने अपने विचार रखे और गुरूजन के प्रति कृतज्ञता अर्पित की. इसे भी पढ़ें :हजारीबागः">https://lagatar.in/hazaribagh-three-youths-of-khunti-arrested-with-four-kg-of-opium/">हजारीबागः

चार किलो अफीम के साथ खूंटी के तीन युवक गिरफ्तार

मौके पर ये रहे मौजूद

सचिव अनुराग सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वर्णिम क्षण विद्यालय में बार-बार आए. वहीं अध्यक्ष नारायण सिंह ने पूरे कार्यक्रम का मुख्य पात्र छात्र-छात्राओं को बताया. मौके पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, सदस्य बी.एन.शर्मा, अभिभावक सेठ साहू. सेवा भारती के आलोक सिन्हा, दुर्गा वाहिनी की संध्या और विद्यालय के आचार्य रामानुज पांडे, वीरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र मिश्रा, विजय मिश्र, संजय कुमार महतो, मुन्ना सिंह, पवन कुमार शर्मा, संजय सिंह, विजय तिवारी, सुनील कुमार, दीपक विश्वकर्मा, प्रभात सौरव, चंद्रशेखर कुमार, उमाशंकर कुमार, बिपिन कुमार डे, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा साहा, चंद्रकावेरी निहाल, अर्चना सिन्हा, अनीता ठाकुर, सोनी कुमारी, रिमझिम कुमारी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :राष्ट्रवादी">https://lagatar.in/sharad-pawar-is-not-deterred-by-split-in-nationalist-congress-party-peoples-support-is-with-us-sanjay-raut/">राष्ट्रवादी

कांग्रेस पार्टी में टूट से विचलित नहीं हैं शरद पवार, लोगों का समर्थन हमारे साथ है : संजय राउत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp