: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन
alt="" width="300" height="200" />
योजना का हर ग्रामीण को लाभ मिले- जिला परिषद
जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मिलकर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल में उतारने का कार्य करें. हर घर जल और नल से जल योजना का हर ग्रामीण को लाभ मिले, यह हमारा उद्देश होना चाहिए. इस तरह के कार्यशाला प्रखंड स्तर पर भी किये जाने चाहिए. उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में अन्य जिलों की अपेक्षा प्रगति ठीक है. जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए सभी विभागों का समन्वय अनिवार्य है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मुखिया, जल सहिया अपने-अपने प्रखंड में जल चौपाल का आयोजन करें एवं वहां तीन प्रमुख बातों पर विशेष रूप से चर्चा करें. कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 145246 अदद एफएचटीसी लक्ष्य के विरुद्ध 41809 अदद एफएचटीसी पूर्ण कर लिया गया है. कुल 6 अदद निर्माणाधीन बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 30514 के विरुद्ध कार्य प्रगति पर है एवं 3 अदद प्रस्तावित बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 35567 अदद एफएचटीसी का लक्ष्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है. छुटे हुए शेष घरों 5542 अदद एफएचटीसी को अच्छादित करने हेतु एसवीएस कल्स्टर का प्राकलन तैयार कर सीडीओ को भेजा गया है. मंच का संचालन सुमन कुमारी जिला समन्वयक के द्वारा किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, अधीक्षण अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, एपीआरओ अविनाश कुमार, मुखियागण, जिला व प्रखंड समन्वयक, जल सहिया व अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–भोजपुर">https://lagatar.in/girl-shot-dead-in-bhojpur-dead-body-found-on-highway-side/">भोजपुरमें गोली मारकर युवती की हत्या, रेप की आशंका, जानिये क्या बोले एसपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment