Search

कोडरमा: विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन, लंबित वाद का निष्पादन

Koderma: मंडल कारा कोडरमा मे रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सौजन्य से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहित कुमार थे. उन्होंने कहा कि बंदी अपराध की दुनिया से बाहर निकल कर समाज की मुख्यधारा मे शामिल हो. प्ली बार्गेनिंग के माध्यम से भी बंदी अपनी सजा कम करा सकते हैं. इसे भी पढ़ें- अमेठी">https://lagatar.in/congresss-padyatra-in-amethi-rahul-again-explained-the-difference-between-hindu-and-hindutva/">अमेठी

में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा अभियान, राहुल ने फिर हिंदू और हिन्दुत्ववादी का फर्क समझाया          

जेल अदालत का भी आयोजन 

इस दौरान जेल अदालत का भी आयोजन किया गया. इसमें अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रोहित कुमार के न्यायालय में लंबित एक वाद का निष्पादन किया गया. इस वाद के अभियुक्त तुलसी मेहता को दोष स्वीकार करने के आधार पर जुर्माना करते हुए इस वाद से दोषमुक्त किया गया. मौके पर सहायक जेलर अभिषेक प्रसाद, जेलकर्मी राजीव कुमार, प्राधिकार के कर्मी राजकुमार राउत और संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  इनमोसा">https://lagatar.in/a-warm-welcome-to-the-national-working-president-of-inmosa/">इनमोसा

के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp