Search

कोडरमा: वर्चुअल मोड में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

Koderma: हाईस्कूल कोडरमा में शनिवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ. इसका आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा ने किया. वर्चुअल मोड में आयोजित इस शिविर के माध्यम से स्कूल के लीगल लिटरेसी क्लब के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. उन्हें कानून की जानकारी दी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव अभिषेक प्रसाद ने इस कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन किया. सचिव ने कहा कि बच्चों को क़ानूनी रूप से जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्प है. प्राधिकार द्वारा इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को क़ानूनी रूप से जागरूक किया जाता है. ताकि बच्चे आने वाले दिनों में देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की रिटेनर सह रिमांड अधिवक्ता सुमन जायसवाल भी थीं. उन्हों ने कहा कि बाल विवाह कानूनन एवं सामाजिक अपराध है. इससे बचने की जरुरत है. इसे भी पढ़ें-  खूंखार">https://lagatar.in/the-dreaded-maoist-jatru-kherwar-surrendered-was-troubled-by-the-exploitation-in-the-organization/">खूंखार

माओवादी जतरू खेरवार ने किया सरेंडर, संगठन में शोषण से था परेशान
रिमांड अधिवक्ता ने कहा कि कानून में बाल विवाह में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति के लिए कठोर दंड के प्रावधान हैं. कहा कि यदि कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना हो तो तुरंत इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर, सबंधित थाना या जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को दें, ताकि बाल विवाह को रोका जा सके. इसके अलावा अधिवक्ता ने पोक्सो अधिनियम, बाल श्रम, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम और घरेलु हिंसा अधिनियम सहित अन्य कई महत्वपूर्ण क़ानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर उच्च विद्यालय कोडरमा के प्रधानाध्यापक उदय कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, राज कुमार राउत और संतोष कुमार सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बाढ़">https://lagatar.in/12-people-died-in-assam-and-19-in-meghalaya-due-to-floods-and-landslides-19-lakh-people-affected-in-assam-highest-rainfall-since-1940/">बाढ़

और लैंडस्लाइड से असम में 12 और मेघालय में 19 लोगों की मौत, असम में 19 लाख लोग प्रभावित, 1940 के बाद सबसे ज्यादा बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp