Koderma : जिला बाल संरक्षण ईकाई कोडरमा द्वारा जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला सदस्यों के साथ बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिये डोमचांच प्रखंड अंतर्गत मसमोहना पंचायत भवन और चंदवारा प्रखंड अंतर्गत भोंडो पंचायत भवन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला बाल संरक्षण ईकाई के कर्मी अर्चना ज्वाला और संतोष कुमार द्वारा सक्रिय महिला सदस्यों को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिये जागरुक किया गया. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-cm-nitish-kumar-furious-at-the-speaker-said-the-house-will-not-run-like-this/">बिहारः
सीएम नीतीश कुमार स्पीकर पर भड़के, कहा- इस तरह नहीं चलेगा सदन साथ ही इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र एवं गांव में जाकर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिये लोगों को जागरुक और प्रेरित करें. उन्होंने भ्रूण हत्या नहीं करने की अपील की और संकट में पड़े बच्चों की मदद के लिए 1098 पर कॉल कर सूचना देने की बात भी कही. [wpse_comments_template]
कोडरमा : बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या रोकथाम के लिये जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment