Search

कोडरमा : पंचायत चुनाव को लेकर झुमरी तिलैया में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Koderma :  जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव के सफल संचालन को लेकर जे.जे कॉलेज झुमरी तिलैया में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण दो पाली में संचालित किया गया, जिसमें चुनाव कार्यों के लिये प्रतिनियुक्त लगभग 900  कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसी क्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रतिनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग चुनाव का प्रशिक्षण ध्यान से प्राप्त करें. ताकि बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इसे भी पढ़ें-चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-people-gathered-at-jama-masjid-for-the-last-friday-prayers/">चाईबासा:

अंतिम जुमे की नमाज पर जामा मस्जिद में उमड़े लोग प्रशिक्षण में थोड़ा ध्यान देने से बूथ पर होने वाली समस्या एवं परेशानी से बचा जा सकता है. उपायुक्त ने सभी कर्मियों को चुनाव की बारीकियों को बताया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद के निर्देशन में चलाया गया. प्रशिक्षक सुदीप सहाय एवं अश्विनी तिवारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को चुनाव की बारीकियों के बारे में बताया गया. इसे भी पढ़ें-प्रिंट">https://lagatar.in/digital-media-is-the-biggest-challenge-for-print-media-harivansh/">प्रिंट

मीडिया के लिए  सबसे बड़ी चुनौती है डिजिटल मीडिया: हरिवंश प्रशिक्षण के क्रम में मतपेटी खोलने, बंद करने एवं पेपर सील करने की विधि बतायी गयी. मतदान के एक दिन पूर्व के कार्य, मतदान के दिन के कार्य को विस्तार से बताया गया.  पीठासीन का कार्य, पोलिंग पदाधिकारी का कार्य एवं विभिन्न आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी दी गयी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp