Search

कोडरमा: झुमरीतिलैया में सड़क पर उतरे लोग, होल्डिंग टैक्स वृद्धि का किया विरोध

Koderma: झुमरीतिलैया में शनिवार को होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि को लेकर निवर्तमान पार्षदों ने बंद बुलाया. बंद के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे. निवर्तमान पार्षदों द्वारा बुलाए गये बंद का व्यापक असर रहा. बाजार बंद रहे. बंद सुबह 8 बजे से 12 बजे तक था. इस दौरान शहर के छोटे बड़े सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे. बाजार बंद में सभी तरह के प्रतिष्ठान के साथ ही छोटे दुकानदार, पान गुमटी और अन्य विक्रेता भी शामिल थे. वहीं आम लोग भी बंद में शामिल हुुए. निवर्तमान पार्षदों ने बंद को लेकर जुलूस निकाला. यह जुलूस सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक निकाला गया. झंडा चौक पर एक सभा की गयी. इसमें निवर्तमान पार्षदों के अलावा सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे. निवर्तमान पार्षदों ने कहा कि आज का बंद सांकेतिक है. यदि होल्डिंग टैक्स में बढोतरी वापस नहीं ली गयी तो अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स में की गई यह वृद्धि किसी को भी मान्य नहीं है. यह ठीक नहीं है. जिसे देने में व्यवसायी या आम नागरिक कोई भी सक्षम नहीं है. इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें-  खूंखार">https://lagatar.in/the-dreaded-maoist-jatru-kherwar-surrendered-was-troubled-by-the-exploitation-in-the-organization/">खूंखार

माओवादी जतरू खेरवार ने किया सरेंडर, संगठन में शोषण से था परेशान
बाजार बंद के जुलूस में प्रोफ़ेसर राखी भदानी, उमेश सिंह, संतोष यादव, विशाल भदानी, नीलू सिंह, राकेश शर्मा, अनुराग सिंह, बाल गोविंद मोदी, रीता लोहानी, नीरज कर्ण, घनश्याम तूरी, मोहम्मद शमीम, प्रेम प्रकाश, संजय सिंह, संजय राही, मिलन शहाबादी, अरुण चंद्रवंशी, राजेश लोहानी, आशा देवी, मुकेश शर्मा, कामेश्वर पांडे, अनूप सिंह, गंदोरी रजक, मिथिलेश कुमार, पार्वती देवी, संजय वर्मा, नरेंद्र सिंह चंदेल, राजू यादव और किशोरी यादव शामिल थे. इसे भी पढ़ें- बाढ़">https://lagatar.in/12-people-died-in-assam-and-19-in-meghalaya-due-to-floods-and-landslides-19-lakh-people-affected-in-assam-highest-rainfall-since-1940/">बाढ़

और लैंडस्लाइड से असम में 12 और मेघालय में 19 लोगों की मौत, असम में 19 लाख लोग प्रभावित, 1940 के बाद सबसे ज्यादा बारिश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp