Search

कोडरमा पुलिस ने छेड़खानी और लूटपाट के आरोपी को किया गिरफ्तार

हजारों रुपये के जेवरात लूटे

Koderma: कोडरमा के जयनगर पुलिस ने छेड़खानी और लूटपाट मामले में आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने तेतरियाडीह निवासी मनीष को कांड संख्या 115/21 के तहत गिरफ्तार किया. बता दें कि कटहाडीह निवासी शहनवाज खान ने थाना में आवेदन देकर तेतरियाडीह के कई युवकों पर छेडखानी और लूटपाट का मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें-  कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-fire-broke-out-in-a-gas-cylinder-in-jayanagar-5-people-of-the-same-family-were-scorched/77757/">कोडरमा

: जयनगर में गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे      

बंटी ने की मारपीट

शाहनवाज का आरोप था कि वह अपनी ससुराल तिलैया गूमो से अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ कोडरमा पथलडीहा होते हुए बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में जयनगर थाना क्षेत्र के पुल के निकट वह बाइक रोककर लघुशंका करने के लिए कुछ दूर गया. इसी दौरान बंटी यादव, जीतू यादव, मनीष यादव और अर्जुन यादव समेत और लोग मेरी पत्नी को गलत नियत से हाथ पकडकर जंगल की ओर ले जाने लगे. शोर मचाया तो बंटी यादव ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/sadar-hospital-of-ranchi-gets-target-certification-without-any-condition/77644/">रांची

के सदर हॉस्पिटल को बिना किसी शर्त के मिला लक्ष्य सर्टिफिकेशन      

पीड़ित ने कहा कि जीतू ने पत्नी का दुपट्टा खींच लिया और मनीष ने छेडखानी की. तब मोबाइल से अल्लाउद्वीन और दाउत खान को सूचना दी. इनलोगों ने उनके साथ भी हाथापाई की. इस दौरान बंटी ने मेरी पत्नी की सोने की चेन और कुछ जेवरात ले लिये. इसकी कीमत 50 हजार रुपये है. इसके अलावा इनलोगों ने पैसे भी छिने. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/efforts-to-make-ranchi-jam-free-rmc-preparing-to-create-more-than-10-vending-zones/78030/">रांची

को जाममुक्त करने की कवायद, RMC ने की 10 से अधिक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी       

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp