बैंक से पीछा कर रहा था किशुन दास
कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि 21 अगस्त को बालेश्वर साव चंदवारा बीओआई बैंक से 98 हजार रुपया निकालकर स्कूटी से घर जा रहे थे. रास्ते में बजरंगबली मंदिर के पास रिचार्ज करने के लिए रुके. तभी बैंक से पीछा कर रहे किशुन दास अपने साथी मनोज दास के सहयोग से डिक्की तोड़कर 80 हजार रुपया निकालकर बरही की ओर फरार हो गया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुलगांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
CCTV की मदद ली गयी
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. तकनीकी सेल और CCTV की मदद से पुलिस ने पहचानकर आरोपी किशुन दास को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कोडरमा और बोकारो सहित अन्य जिलों में भी उसके साथी सक्रिय हैं. वह इन जगहों पर इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने अपराधी के पास से ताला तोड़ने का हथियार भी बरामद किया. इसे भी पढ़ें- बाल-संरक्षण">https://lagatar.in/prevent-child-exploitation-by-widely-propagating-child-protection-rules-deputy-commissioner/">बाल-संरक्षणसे जुड़े नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर बाल शोषण रोकें : उपायुक्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment