Koderma: तिलैया पुलिस ने रविवार को चोरी के कई मामलों का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही आपराधिक घटनाओं में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें तीन नाबालिग हैं. तिलैया थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राम नारायण ठाकुर ने बताया कि 17 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तिलैया बस्ती निवासी सूरज साव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में उसने घटना में शामिल अपने साथी बबलू दास व रोहित कुमार का नाम बताया. जिसमें से पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बबलू फरार है. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/on-the-day-of-pm-narendra-modis-birthday-8-cheetahs-stepped-on-the-soil-of-india-pm-said-welcome-the-guests/">पीएम
नरेंद्र मोदी के बर्थडे के दिन 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, पीएम बोले- मेहमानों का करें स्वागत पुलिस ने सूरज के घर से तिलैया बस्ती के अंबेडकर नगर से चोरी किए गए मोटर पंप और 5 बोरा वॉल पुट्टी बरामद किया. वहीं अभियुक्तों ने पूछताछ में कुछ दिनों पहले अड्डी बंगला गुमटी में हुई चोरी में भी शामिल होने की बात कही. वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भागने वाले राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक पिंकी रानी, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद मोहन और सहायक पुलिस निरीक्षक सहदेव यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– असम">https://lagatar.in/fourth-madrasa-demolished-in-assam-allegations-of-running-anti-national-activities/">असम
में चौथा मदरसा ढहाया गया, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप, स्थानीय लोगों ने मदरसे को जमींदोज कर दिया [wpse_comments_template]
कोडरमा: पुलिस ने चोरी कांड का किया खुलासा, 6 गिरफ्तार
















































































Leave a Comment