Search

कोडरमा : पुलिस की गुंडागर्दी की हुई जांच, आम जनता परेशान

Koderma : सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह बाजार में रविवार की रात 12 बजे सतगावां पुलिस की गुंडागर्दी से आम जनता परेशान हो गई. बताया जाता है कि सतगावां पुलिस रविवार की रात्रि सदानंद साव, मुन्ना साव, संदीप कुमार गुप्ता, अनीता देवी, कुंती देवी, सुलेखा देवी, अंजू देवी के घर में घुसकर 2 अभियुक्तों की तलाशी में गुंडागर्दी पर उतर गए और घर के सदस्य सदानंद साव, कुंती देवी, मुन्ना साव, संदीप कुमार साव, अनीता देवी, कुंती देवी, सुलेखा देवी, अंजू देवी, लीला देवी ने बताया कि हमारी बेटी-बहु रूम में सोयी हुई थी. सतगावां पुलिस रात्रि करीब 12 बजे नशे की हालत में दरवाजा तोड़कर घुस गये और विक्रम साव, सचिन साव के बारे में बेतमीजी से पूछताछ करने लगे. अभद्र व्यवहार, गाली गलौज के साथ दरवाजा तोड़कर भीतर घुसकर धक्का-मुक्की भी किया. बूढ़ी माता को भी गाली-गलौज व धक्का मुक्की कर परेशान कर दिया. वहीं हमलोगों को जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज भी की. सदानन्द साव ने रोते-रोते यह भी कहा कि मेरे साथ सतगावां पुलिस मारपीट भी की है. इस मामले को आक्रोशित ग्रामीणों ने लिखित सूचना कोडरमा एसपी, डीआईजी व मुख्यमंत्री को देकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. घटना से बासोडीह बाजार के सभी लोगों ने पुलिस की इस गुण्डागर्दी पर रोष व्याप्त करते हुए ऐसे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना की जानकारी लेने इंस्पेक्टर सियाराम पासवान घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. इसे भी पढ़ें–चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-teachers-should-continue-the-work-of-making-children-good-citizens-by-discharging-their-responsibilities-neerja-kujur/">चाईबासा

: शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन कर बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने का काम जारी रखें – नीरजा कुजुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp