Koderma: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में रविवार को प्रतिबंधित पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. बेंदी ग्राम के पास बिलारो जंगली क्षेत्र में 10 एकड़ में पोस्ता की खेती की जा रही थी. डीएफओ सूरज कुमार के निर्देश पर वन एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. संबंधित क्षेत्र का अधिकतर भूभाग वन विभाग का है. पिछले कुछ दिनों से यहां खेती की जा रही थी. डीएफओ ने सूचना मिलने के बाद रेंजर आरके सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजा. वहां पोस्ता की खेती होने की पुष्टि हुई. बिलारो जंगली क्षेत्र होने के कारण इसकी भनक पुलिस व वन विभाग को देर से लगी. सूचना के बाद बड़ी संख्या में वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-जवान संबंधित क्षेत्र में पहुंचे और वहां पोस्ता की फसल को नष्ट किये.
इसे भी पढ़ें- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की
दूसरे जिले से लोग आकर बसे हैं
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग दूसरे जिले से आकर बसे हैं. वन विभाग की भूमि को खेती योग्य बनाकर प्रतिबंधित खेती की जा रही थी. पोस्ता की खेती को लेकर सभी जरूरी उपाय किए गए थे. मामले को लेकर वन एवं पुलिस विभाग द्वारा अलग-अलग केस दर्ज किया जा रहा है. गझंडी वन प्रक्षेत्र के रेंजर आरके सिंह ने बताया कि बेंदी के बिलारो में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होने की सूचना मिली थी. टीम पहुंची तो मामला सही पाया. खेती को नष्ट कर 8-10 लोगों के विरुद्ध् केस दर्ज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे