Search

कोडरमा: हुनरमंद हैं राहुल, एक हाथ से ही करते हैं सारा काम

Arun Burnwal Koderma: जिसके पास हुनर है उसे काम की कमी नहीं है. ऐसे ही एक हुनरमंद हैं कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के ढोडाकोला गांव के मैकेनिक राहुल विश्वकर्मा. उनका एक हाथ एक्सीडेंट में खराब हो गया था. इसके बाद भी बैठे नहीं. उन्होंने एक मोटर रिपेयरिंग सेंटर खोला और काम में जुट गये. वे एक हाथ से ही गाड़ी रिपेयर करने का काम करते हैं. उनका दाहिना हाथ काम नहीं करता है. इसके लिए वे बाइक में पैर के पास एक्सलेटर की व्यवस्था किये. पैर से ही एक्सलेटर को लेकर इसी माध्यम से बाइक को चलाने लगे. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=W9jN2vg4cqg

राहुल ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले टेम्पू में सफर करते हुए एक्सीडेंट में उनके दाहिने हाथ की नस दब गई थी. जिसकी वजह से हाथ खराब हो गया. बताया कि लगभग 1 वर्ष तक उसने कुछ नहीं किया. उसके बाद अचानक उसके दिमाग में आया कि अगर मैं कुछ नहीं करूंगा तो किसी और पर आश्रित हो जाऊंगा. जो मेरे भविष्य के लिए सही नहीं होगा. फिर धीरे-धीरे दूसरे हाथ से काम करना शुरू किया. उसके बाद यह उनकी आदत में शामिल हो गया. बाद में सारा काम इसी हाथ से करने लगे. इसे भी पढ़ें-    हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो

मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप  
कहा कि दो पहिया की जितनी भी गाड़ियां होती हैं वे इसी से बनाते हैं. ऐसे लोग जिनके साथ किसी भी तरह की दिक्कत है मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि कभी भी हिम्मत नहीं हारें. दुनिया में हर समस्या का हल है. प्रयास करते रहें. उनके रिपेयरिंग सेंटर में आए एक व्यक्ति ने बताया कि जब से यहां दुकान खुली है. मैं यहीं पर रिपेयरिंग करवा रहा हूं. ये सारा काम एक हाथ से ही करता है. बहुत अच्छे से करता है. राहुल विश्वकर्मा वैसे लोगों के लिए मिसाल हैं, जो कहते हैं कि मैं बेरोजगार हूं. या जिनके दोनों हाथ सही सलामत हैं, फिर भी काम नहीं करते और भीख मांगते हैं. इसे भी पढ़ें-  टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसी

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp