Search

कोडरमा : रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था ने सेमिनार में बच्चों की सुरक्षा को लेकर दी जानकारी

Koderma :  रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था ने कोडरमा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर कानून में वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी गयी. रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक अहमद खान सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए. इस सेमिनार में आरपीएफ, जीआरपी, ट्रेन टिकट चेकिंग स्टाफ और स्टेशन अधीक्षक मौजूद रहे. ज्ञात हो कि पूर्व मध्य रेलवे के महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त शरद चंद्र पाढी के प्रयास से सभी बड़े स्टेशनों पर इस तरह के सेमिनार का आयोजन होना है. जिससे बाल संरक्षण की कार्य कुशलता को और बढ़ाया जा सके. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-dadi-prakashmanis-16th-death-anniversary-celebrated/">लातेहार

: दादी प्रकाशमणि का 16वां पुण्य स्मृति दिवस मना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp