मोदी यूनान पहुंचे, भारत के किसी प्रधानमंत्री की 40 साल बाद पहली यात्रा)
जानकारी पाकर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंचे
जानकारी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि ट्रक नंबर एनएल-01जी-4655 में रेलवे का कटिंग पटरी लोड है. सूचना पाकर तिलैया थाना के एसआई सोनी प्रताप और आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली़. फिर दोनों ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू की़. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-week-one-lab-program-in-simfer-many-information-given-to-students/">धनबाद: सिंफर में वन वीक वन लैब कार्यक्रम, छात्रों को दी गयी कई जानकारियां
फैक्ट्री प्रबंधन जांच में सहयोग करने से कर रहे थे आनाकानी
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में फैक्ट्री प्रबंधन ने जांच में सहयोग नहीं किया़. प्रबंधन ने पहले बताया कि ट्रक फैक्ट्री के अंदर नहीं गया था. लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा गया तो फैक्ट्री प्रबंधन आनाकानी करने लगे. हालांकि बाद में पुलिस और आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें पाया गया कि उक्त ट्रक सुबह करीब दस बजे यहां पहुंचा था़. इसके बाद ट्रक पहले फैक्ट्री के अंदर गया और कुछ देर बाद वापस बाहर आ गया़. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-will-come-to-srinagar-on-a-personal-visit-today-sonia-gandhi-will-reach-here-on-saturday/">राहुलआज निजी दौरे पर श्रीनगर आयेंगे, सोनिया गांधी शनिवार को यहां पहुंचेंगी
बेचने के उद्देश्य से चोरी का लोहा तिलैया लाने की आशंका
पुलिस के अनुसार, ट्रक का मालिक खुद को धनबाद का रहने वाला बता रहा है. ट्रक मालिक ने लोहे की खरीद से संबंधित कागजात होने का भी दावा किया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया था. आरपीएफ व पुलिस को आशंका है कि लोहा चोरी का है, इसे बेचने के उद्देश्य से तिलैया लाया गया था. इसे भी पढ़ें : अटलांटा">https://lagatar.in/trump-surrenders-in-atlanta-jail-released-on-200000-bail/">अटलांटाजेल में ट्रंप का आत्मसमर्पण, दो लाख डॉलर की जमानत पर रिहा [wpse_comments_template]
Leave a Comment