Search

कोडरमा: योगासन चैंपियनशिप में रोहित को दूसरा स्थान

Koderma: ग्रिजली स्कूल के छात्र रोहित कुमार ने योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया. राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा इसका आयोजन किया गया था. तीसरी राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में रोहित ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व अपने जिला का नाम रौशन किया. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/on-the-day-of-pm-narendra-modis-birthday-8-cheetahs-stepped-on-the-soil-of-india-pm-said-welcome-the-guests/">पीएम

नरेंद्र मोदी के बर्थडे के दिन 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, पीएम बोले- मेहमानों का करें स्‍वागत
इसका आयोजन 15 सितंबर से 17 सितंबर तक रांची में हुआ था. रोहित के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक द्वय मनीष कपसिमे व अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, सिकंदर कुमार, तुषार रॉय चौधरी और प्रीति जगनानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें– असम">https://lagatar.in/fourth-madrasa-demolished-in-assam-allegations-of-running-anti-national-activities/">असम

में चौथा मदरसा ढहाया गया, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप, स्थानीय लोगों ने मदरसे को जमींदोज कर दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp