Koderma: आरपीएफ ने मंगलवार को कोडरमा स्टेशन पर हटिया पटना एक्सप्रेस में छापामारी कर 10 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. कोडरमा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी जवहार लाल ने बताया कि ट्रेन के एक कोच में एक अज्ञात पिट्टू बैग पाया गया. जिसमें 10 बोतल अंग्रेजी शराब लावारिस हालत में पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि ट्रेन में बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी भी यात्री ने अपना दावा उस बैग पर पेस नहीं किया. लिहाजा पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया. जिसमें बरामद की गई शराब की कीमत करीब तीन हजार दो सौ रूपये बतायी जा रही है. आरपीएफ ने जब्त शराब को कोडरमा एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया है.
पड़ोसी प्रदेश में शराबबंदी का फायदा उठाते हैं तस्कर
आपको बात दें कि बिहार में पूरी तरह शराबबंदी है. लिहाजा शराब तस्कर इसका फायदा उठाते हैं. और चोरी छीपे बिहार में शराब ले जाकर ज्यादा कीमत पर बेच देते हैं. कोडरमा झारखंड-बिहार की सीमा क्षेत्र में आता है. जिस कारण यहां के सड़क और रेल के मार्ग से अक्सर शराब तस्करी के मामले आते रहते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क रहता है. और आए दिन कार्रवाई करता रहता है. इसी क्रम में आज आरपीएफ को ये सफलता मिली है.

Leave a Comment