Koderma: कोडरमा उपायुक्त द्वारा संभावित साइक्लोन यास तूफान से निपटने के लिए पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये. इसके तहत SDM मनीष कुमार तूफान से बचाव एवं राहत के लिए संचालित कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कोडरमा और झुमरीतिलैया में अधिकारियों और आमजनों को सर्तक रहने की बात कही. उन्होंने लोगों से कहा कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर भारी बारिश और वज्रपात को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. इसलिए आप अपने घरों में ही रहें. घर से बाहर नहीं निकलें.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/lagatar-in-came-forward-help-koderma-distributing-masks-among-security-personnel/68310/">कोडरमा
में मदद के लिए आगे आया Lagatar.in, सुरक्षाकर्मियों के बीच किया मास्क का वितरण
सेशन साइट का किया निरीक्षण
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने श्रम कार्यालय में बनाये गये सेशन साइट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सेशन साइट पर वैक्सीन लेने आ रहे युवाओं को अपने परिवार और अन्य लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही वैक्सीन लेने आये लोगों को चक्रवाती तूफान यास की भी जानकारी दी. SDM ने कोडरमा रेलवे स्टेशन में चल रहे कोविड जांच कैंप का जायजा लिया. उन्होंने थाना प्रभारी को कैंप में अधिक फोर्स तैनात करना का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को बाहरी राज्यों से आनेवाले सभी लोगों का कोविड जांच करने की बात कही.
[wpse_comments_template]
इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/jain-society-helping-patients-koderma-given-oximeters-and-cylinders/68698/">कोडरमा
में जैन समाज मरीजों की कर रहा मदद, दिये ऑक्सीमीटर और सिलेंडर
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-reveals-office-robbery-in-ecom-express-courier-6-arrested/69847/">रांची
पुलिस ने किया ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर में ऑफिस लूटकांड का खुलासा,6 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-kisan-black-day-celebrated-in-cpi-office/70067/">रांची
: भाकपा कार्यालय में मनाया गया किसान काला दिवस
Leave a Comment