: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र
माइनिंग कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी
सरस्वती पूजा के अवसर पर माइनिंग कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया. एसडीएम ने छात्रों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया. इसमें कोविड और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मॉडल को प्रदर्शित किया गया. एसडीएम ने कहा कि यह छात्रों की प्रतिभा दर्शाता है. कोडरमा जिला को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से कई गतिविधियां करा कर बच्चों के शैक्षणिक विकास का कार्य किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल व कॉलेज खुलने के बाद अगर कोई 15 से 18 आयु के विद्यार्थी कोविड का टीका नहीं लिये हैं तो वे सभी कोविड टीका ले लें. इस दौरान प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित कुमार झा, संतोष कुमार और गिरेन्द्र टुटी सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरानखान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्मीर में जनमत कराया जाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment