Search

कोडरमा: SDM ने लिया विधि व्यवस्था का जायजा, कोविड टीका लेने की अपील

Arun Burnwal Koderma: अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार को शहर की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीएम ने माइनिंग कॉलेज, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और प्लस टू हाईस्कूल समेत अन्य क्षेत्रों की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. SDM ने जिलेवासियों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी. साथ ही विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान भी जिला प्रशासन को सहयोग करें. सभी कार्यों को शांतिपूर्वक निष्पादन करें. जिस तरह पहले के त्यौहारों में आपने जिला प्रशासन को सहयोग किया है, उसी प्रकार सरस्वती पूजा में भी आपका सहयोग अपेक्षित है. इसे भी पढ़ें-  सफलता">https://lagatar.in/success-most-wanted-terrorist-abu-bakr-caught-in-uae-after-29-years/">सफलता

: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र      

माइनिंग कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी 

सरस्वती पूजा के अवसर पर माइनिंग कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया. एसडीएम ने छात्रों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया. इसमें कोविड और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मॉडल को प्रदर्शित किया गया. एसडीएम ने कहा कि यह छात्रों की प्रतिभा दर्शाता है. कोडरमा जिला को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से कई गतिविधियां करा कर बच्चों के शैक्षणिक विकास का कार्य किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल व कॉलेज खुलने के बाद अगर कोई 15 से 18 आयु के विद्यार्थी कोविड का टीका नहीं लिये हैं तो वे सभी कोविड टीका ले लें. इस दौरान प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित कुमार झा, संतोष कुमार और गिरेन्द्र टुटी सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरान

खान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्‍मीर में जनमत कराया जाये      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp