Koderma : जिले के झुमरी तिलैया में बचपन प्ले स्कूल व यूनिट ऑफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कक्षा पीजी से यूकेजी के बच्चों के लिये विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों को बताया गया कि कारगिल विजय दिवस सभी के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है. इस दिन भारत और पाकिस्तान की सीमा के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चलने के बाद 26 जुलाई के दिन अंत हुआ था. इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है. कार्यक्रम में बच्चों ने वीर सिपाही बनकर बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत कविता, नाटक और चित्रों के माध्यम से कारगिल योद्धाओं को याद किया. इस अवसर पर प्री-प्राइमरी के बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही.
इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/ranchi-yogendra-sao-and-nirmala-devi-acquitted-in-another-case-related-to-barkagaon-know-the-matter/">BREAKING
: बड़कागांव से जुड़े एक अन्य केस में योगेंद्र साव व निर्मला देवी बरी, जानिए मामला वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए- प्रधानाचार्या
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा कि आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं. हम सभी को इन वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरुरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका अनीता कुमारी, सुनिता, अंजली, रितिका, अरुणीता, सीमा, पूनम तेजपाल, नेहा गुप्ता, सोनाली, अमिषा, अंजली सलूजा, प्रबंधक ऐके लाल, सुचित कुमार, प्रतीक जैन, अनिल यादव, संजय की भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/hearing-6th-jpsc-will-continue-in-supreme-court-wednesday-know-what-happened-today/">कोडरमा
: करगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने निकाली प्रभात फेरी, वीर बहादुर सैनिकों को किया नमन [wpse_comments_template]
Leave a Comment