Search

कोडरमा: ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने किया फलदार पौधे का वितरण

Koderma : कोडरमा के ग्रिजली एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने कांटी पंचायत के गांव में फलदार पौधों का वितरण किया. छात्रों ने 400 पौधों का वितरण पंचायत के मुखिया लखन यादव की मौजूदगी में किया. इस दौरान मुखिया ने इस काम के लिए सभी की सराहना की. विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र जिम्मेदार नागरिक बनते हैं.

ये रहे मौजूद

मौके पर ग्रिजली विद्यालय के छात्र अंकित कुमार, ऋषिकेश कुमार, अलोक कुमार, आयुष कुमार, ऋषि कुमार, गौतम कुमार, अनिरुद्ध पांडेय, रोहित प्रसाद, श्रेयश कुमार, सावन कुमार, रानी कुमारी, कोमल कुमारी, सोनम पांडेय, आंचल कुमारी, रवि दत्ता पांडेय मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-ऑस्कर">https://lagatar.in/the-film-champaran-mutton-reached-the-threshold-of-oscar-has-a-special-relationship-with-bihar/">ऑस्कर

की दहलीज पर पहुंची फिल्म ‘चंपारण मटन’, बिहार से है खास नाता
[wpse_comments_template]                             

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp