Arun Barnabal Koderma : डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह में जमीन विवाद के बाद भू माफियाओं ने स्वर्णकार परिवार के घरों पर हमला कर दिया. जिसमें डेढ़ साल के बच्चे समेत 13 लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हॉकी स्टिक, लाठी, फरसा और टांगी से परिवार के लोगों पर हमला किया. जिसमें दो लोग कंचन देवी (उम्र 37 वर्ष, पति मोतीलाल वर्मा), अनीता देवी (उम्र 40 वर्ष, पति स्वर्गीय अरुण पोद्दार) गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. इसे भी पढ़ें-
शिक्षा">https://lagatar.in/education-ministers-big-statement-local-policy-will-be-amended-soon-bhojpuri-magahi-will-be-removed-from-bokaro-dhanbad/">शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, जल्द होगा स्थानीय नीति में संशोधन, भोजपुरी, मगही को बोकारो- धनबाद से हटाया जाएगा
खतियानी जमीन को हथियाना चाहते हैं
पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारी खतियानी जमीन को जबरदस्ती भू माफिया हथियाना चाहते हैं. कहते हैं कि 10 लाख नकद दो, अन्यथा अपना जमीन हमें दे दो. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि हमला करने वालो में रामचंद्र भारती, हिमांशु मेहता, रंजीत मेहता, रोहित मेहता, प्रेमचंद मेहता, बेहराडीह पंचायत के मुखिया राजेंद्र मेहता, राजू मेहता, कारू मेहता, कामेश्वर मेहता सहित अन्य तकरीबन 15 से 20 की संख्या में अज्ञात लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें-
कोरोना">https://lagatar.in/reduction-in-corona-now-treatment-of-kovid-patients-will-be-done-on-the-third-floor-of-sadar-hospital/">कोरोना केस में कमी, अब सदर अस्पताल के तीसरे तल्ले पर होगा कोविड मरीजों का इलाज
कई हिरासत में लिये गये
घटना की सूचना पाकर डोमचांच थाने की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया. जबकि घटना को लेकर मुखिया राजेंद्र मेहता, कामेश्वर मेहता, रंजीत मेहता, अभय कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment