Koderma : होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ बुधवार को कोडरमा बाजार बंद रहा. कोडरमा नगर पंचायत संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने रैली निकालकर आक्रोश जताया. यह रैली जयनगर रोड, बाईपास, हटिया रोड होतो हुए महात्मा गांधी चौक पर तक गयी. इस दौरान सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. यहां तक कि सब्जी, फल और दवा दुकानें भी बंद रहीं. (पढ़ें, खूंटी SDM की गिरफ्तारी का राजद ने किया स्वागत, महिला आयोग के गठन की रखी मांग)
जबतक होल्डिंग टैक्स नहीं होगा कम तबतक नहीं देंगे टैक्स
संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स में 3 से 10 गुना तक वृद्धि करना अनुचित है. लोग इसे देने में समर्थ नहीं हैं. जब तक होल्डिंग टैक्स में की गयी अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी वापस नहीं ली जायेगी तब तक कोडरमा नगर पंचायत के लोग होल्डिंग टैक्स नहीं देंगे. संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि कोडरमा में पेयजल आपूर्ति भी नियमित नहीं होती है. कई वार्ड और मुहल्लों में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. वहीं संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने बंद का समर्थन देने के लिए व्यवसायियों और नगर पंचायत वासियों के प्रति आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें : केरल विधानसभा में मंत्री के इस्तीफे की मांग, हंगामा, कहा था, संविधान शोषण को माफ करने वाला, लूट को बढ़ावा देनेवाला…
पेंशनर समाज के अध्यक्ष समेत कई लोग रैली में हुए शामिल
बंद के समर्थन निकाली गयी रैली में पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, आरके बसंत, संजीव समीर, विश्वनाथ सिंह और पिंटू श्रीवास्तव शामिल रहे. इसके अलावा विकास कुमार, शंभु कुमार, रीतेश कुमार सिंह, धनेश्वर सिंह, नगीना पासवान, सच्चिदानंद प्रसाद, उदय प्रकाश लाल, अजय कुमार झा, नरेंद्र पाल, बबलू यादव, चीकू सिंह, कामाख्या प्रसाद सिंह, बलराम प्रसाद, बबलू राय, सुरेश सिंह और सचिंद्र शर्मा ने भी रैली में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : 10वीं-12 वीं की परीक्षा में अव्वल रहे 45 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
रैली में कई वरीय सामाजिक कार्यकर्ता भी हुए शामिल
रैली में विभिन्न जगहों पर वरीय सामाजिक कार्यकर्ता साजिद हुसैन लल्लू, जयप्रकाश राम, आजसू नेता अजीत वर्णवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, राजकुमार यादव, सुधीर पांडेय, वार्ड पार्षद अनामिका देवी, जगदीश शरण राम, राजेन्द्र सिंह, कांग्रेस के रामलखन सिंह, गौरी लाल, नवीन सिंह, सुरेंद्र भारती, सुरेश सिंह, अक्षय कुमार, विनय कुमार सिंह, मनोज कुमार झुन्नू, राजू सिंह, दिनेश सिंह, दयानन्द सिंह, बादल सिंह, अमित ओझा, राकेश रंजन, रमेश कुमार, रवि राम, दिलीप सिन्हा, अन्नू सिंह, बापन बनर्जी, प्रमोद विश्वकर्मा, भोला समेत अन्य लोग भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Twitter ने लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर पर रोक लगाई, कनाडा के आगा खां म्यूजियम ने माफी मांगी
Leave a Reply