Koderma: झारखंड विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (JUNTEF) का दो दिवसीय अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ. राज्यस्तरीय तृतीय अधिवेशन देवघर के एएस महाविद्यालय में हुआ. इसमें जेजे कॉलेज के रीतेश माधव को महासंघ का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के अध्यक्ष के तौर पर जेजे कॉलेज के क्रांति कुमार सिंह चुने गए. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-not-five-40-lakh-people-died-due-to-corona-said-modi-is-lying/">राहुल
गांधी ने कहा, कोरोना से पांच नहीं, 40 लाख लोगों की मौत हुई, कहा- मोदी झूठ बोल रहे हैं अशोक कुमार यादव और मनोज कुमार विभावि प्रक्षेत्र के उपाध्यक्ष चुने गए. जेजे कॉलेज के विमलेश कुमार राम को विभावि का संयुक्त सचिव बनाया गया. इस अधिवेशन से प्रदेश और प्रक्षेत्र महासंघ में जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के प्रदेश और प्रक्षेत्र में दबदबा बढ़ा. जेजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय, प्रो इंचार्ज डॉ अनिल कुमार, प्रो बालदेव राम और प्रो संगीता बारला समेत जेजे कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नवनियुक्त महासंघ के पदाधिकारियों को बधाई दी. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/the-alims-of-ranchi-gave-the-message-of-mutual-brotherhood-and-love/">रांची
के आलिमों ने दिया आपसी भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम [wpse_comments_template]
कोडरमा: JUNTEF का अधिवेशन संपन्न, रीतेश बने महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता

Leave a Comment