Arun Burnwal कोडरमा : झुमरीतिलैया थाना के किस्से अनेक हैं. अब तो लोग लगातार से संपर्क कर आपबीती-किस्सा सुना रहे हैं. एक किस्सा पाठकों की ओर से आया है-बजरंग नगर की एक महिला ने थाने में आवेदन दिया कि बस्ती के गुंडे की नजर उनकी जवान होती बेटी पर है. और भी कुछ बातें आवेदन में लिखी. थानेदार अजय सिंह ने गुंडे को डांटने-डपटने की जगह गुंडे से ही दोस्ती कर ली. वह महिला आज भी परेशान है. अपना दुखड़ा लेकर वह कहां जाए ? लगातार के एक पाठक ने बताया कि एक विकलांग युवक ने थाने में शिकायत की कि शराब बेचने वाले एक गुंडे ने उसे जान से मार देने की धमकी दी है. थानेदार ने आवेदन रद्दी की टोकरी में फेंका और उस गुंडे से `नजराना` ले लिया. अब यह मामला SP के पास है. थाना में थानेदार यानी इस `बड़ा बाबू` की इजाजत के बगैर शिकायतों की `रिसिविंग` तक नहीं मिलती. मजाल है कि कोई `रिसिविंग` मांग ले. OD कहते हैं -साहब देंगे. हां, शुक्राना, नजराना हो, तो बात अलग है. नजराना हो तो कमजोर धाराएं लगेंगी. FIR नहीं होगी. शिकायत से नाम हट जाएगा. इसके लिए दलालों से संपर्क कीजिए. पूरे शहर में साहब के दलालों की चर्चा है. संपर्क करने पर आम आदमी पार्टी के नेता दामोदर यादव ने लगातार से कहा: किस्से हमेशा रहे हैं. पुलिस पर सवाल उठते ही हैं. पर यह बात भी सच है कि इन दिनों किस्से ज्यादा हो गए हैं. पुलिस कप्तान ईमानदार हैं. उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए. थानों में गरीब-गुरबा की न सुनी जाए, यह बड़ा सवाल है. [ DC, SP, SDO, CO, BDO, PHED कहीं भी अन्याय हो तो लगातार से संपर्क करें. हम आपकी बात सामने लाएंगे ] यह भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/shiva-temple-and-talk-of-malpractice-in-this-police-station-of-koderma/">कोडरमा
के इस थाने में शिव मंदिर और बात कदाचार की [wpse_comments_template]
कोडरमा: महिला ने कहा गुंडे से बचाओ, थानेदार ने गुंडे से दोस्ती कर ली

Leave a Comment