Koderma : कर्मा मेडिकल कॉलेज का काम एक बार फिर ठप हो गया है. इस बार मामला ठेकेदारों को भुगतान को लेकर है. मालूम हो कि 23 सितंबर 2018 को इस कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन किया गया था. जिसके बाद इसे 35 महीने में पूरा कर विभाग को सौंप देना था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के 13 महीने के बाद भी मेडिकल कॉलेज का काम पूरा नहीं हो पाया है. मेडिकल कॉलेज को बनाने वाली संवेदक कंपनी सिंपलेक्स पेटी ठेकेदारों से काम करवा रही है, लेकिन पेटी ठेकेदारों की माने तो उनका भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के साइट पर सिंपलेक्स के कार्यालय में स्थानीय ठेकेदारों द्वारा तालाबंदी करने की बात सामने आई. लेकिन प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित कुमार के समझाने पर उन्होंने फिलहाल तालाबंदी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. इस मामले में प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित कुमार ने कहा कि ठेकेदारों ने भुगतान संबंधी मामले में 24घंटे का समय दिया है. इसे भी पढ़ें-जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-department-of-atomic-energys-36th-sports-and-cultural-meet-inaugurated-by-ucil-cmd/">जादूगोड़ा
: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी का 36वां स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट का यूसील सीएमडी के किया उद्घाटन यह पूछे जाने पर कि सिंम्प्लेक्स कम्पनी की लापरवाही हर बार सामने आ रही है. इस पर उन्होंने कहा कि विभाग कार्रवाई करने के लिए तीन बार नोटिस जारी कर चुका है और उसका टाइम एक्सटेंशन भी रोक चुका है. साथ ही उसके भुगतान की 10 प्रतिशत राशि रोक दी गयी है. पहली प्रक्रिया टाइम एक्सटेंशन है, दूसरी प्रक्रिया डीवार करना है और अंतिम प्रक्रिया तीन नोटिस देकर उसे काली सूची में डाल दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें-यूक्रेनी">https://lagatar.in/strong-resistance-from-ukrainian-army-russian-army-battered-in-siege-of-kyiv/">यूक्रेनी
सेना का कड़ा प्रतिरोध, कीव की घेराबंदी में रूसी सेना पस्त यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कार्य प्रगति को लेकर डीसी ने करीब 3 महीने पहले एजेंसी और विभाग के साथ मिलकर बैठक की थी. उस वक्त उपायुक्त ने कहा था कि हर महीने काम में 4 प्रतिशत प्रगति लानी है और प्रतिमाह इसकी रिपोर्ट देनी है. इस पर उन्होंने कहा कि पहली माह तो इन्होंने कुछ काम नहीं किया. लेकिन दूसरी माह इस बात का पालन किया था. जिसमें लगभग 200 मजदूरों ने काम किया था. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 319 करोड़ का था जिसमें 27 करोड़ का भुगतान हो चुका है. [wpse_comments_template]
कोडरमा : कर्मा में मेडिकल कॉलेज का काम फिर रुका, ठेकेदारों को नहीं हो रहा भुगतान

Leave a Comment