Search

कोडरमा: पोस्टर चिपका दहशत फैलाने के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

Koderma: उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाने व दहशत फैलाने के आरोप में चंदवारा पुलिस ने तीन आरोपी को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला 10 मई रात की है. जहां चंदवारा थाना क्षेत्र के घोरवाटांड निवासी एक परिवार को टीपीसी संगठन के नाम से पोस्टर चिपका कर धमकी दी गयी थी. जिसमें घर में किसी प्रकार का कोई उत्सव समारोह नहीं मनाने की बात कही गई थी. जिसकी सूचना के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने 4 युवकों की संलिप्तता पाई.

तीन गिरफ्तार, एक की तलाश

जिसके बाद आरोपी 24 वर्षीय रामाशीष कुमार, पिता सुरेश दास साकिन चिलोडीह, 27 वर्षीय मुकेश कुमार, पिता खेमन रजक, 24 वर्षीय धनजीत कुमार रजक, पिता स्व. सरयू रजक दोनों भटभिगा निवासी पर चंदवारा थाना में कांड संख्या 50/21 धारा 419, 426, 506,114, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया. और उसके इन सभी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि मामले में एक अन्य आरोपी रवि कुमार उर्फ रितिक रॉयल पिता बालेश्वर साव घोरवाटांड फिलहाल फरार है. जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp